RANCHI
राज्यपाल से मुलाकात कर रखी गईं मांगें
एनयूजेआई की संबंध इकाई झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट यूनियन (JSJU) के पदाधिकारियों ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर राज्य के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है। यूनियन की ओर से राज्यपाल को दिए गए पत्र में पत्रकारों के लिए पेंशन, स्वास्थ्य बीमा और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर जोर दिया गया है।
बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा का अभाव
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव प्रसाद शर्मा ने कहा कि झारखंड में हजारों पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब भी बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा का अभाव झेलना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों में पत्रकारों को पेंशन और आर्थिक सहायता की सुविधा दी जा रही है, लेकिन झारखंड में अब तक ऐसी व्यवस्था लागू नहीं हो सकी है।
स्वास्थ्य बीमा की मांग
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि पत्रकारों की आर्थिक स्थिति अक्सर कमजोर होती है और बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में परिवार पर भारी संकट आ जाता है। ऐसे में पत्रकारों और उनके परिवार के लिए रियायती दर पर स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाना जरूरी बताया गया है।
पत्रकार सुरक्षा कानून की जरूरत
यूनियन ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। पत्र में कहा गया है कि राज्य में माफियाओं और अपराधियों के कारण कई पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो चुके हैं, जिससे पत्रकारिता अब सुरक्षित पेशा नहीं रह गया है। इसे देखते हुए झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है, जैसा कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पहले से लागू है।
डिजिटल पत्रकारों के लिए नीति की मांग
इसके अलावा डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया और यूट्यूब से जुड़े पत्रकारों को मान्यता और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया गया है। यूनियन ने इसके लिए अलग नीति बनाने की आवश्यकता बताई है।
झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट यूनियन ने राज्यपाल से इन सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने की अपील की है। इस मौके पर यूनियन की ओर से महासचिव एन. के. मुरलीधर, कार्यकारी सचिव राजीव कुकरेजा एवं शशि भूषण कुमार उपस्थित रहे।

