राँची/ घाटशिला : घाटशिला उपचुनाव में झामुमो और भाजपा के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई के बीच, झामुमो के सोमेश चंद्र शुरुवाती रुझानों में भाजपा के बाबूलाल मरांडी को पटकनी देते दिखाई पड़ रहा है.
घाटशिला उपचुनाव में ईमोशनल रूप के तौर पर भी देखा जा रहा है. सोमेश झामुमो विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं, जिनके 15 अगस्त को निधन के कारण यह उपचुनाव कराना पड़ा था. लेकिन यह उपचुनाव दिलचस्प बीजेपी और झामुमो के बीच कड़ी टक्कर की मुकाबला के बीच झामुमो का झण्डा बुलंद दिखाई दे रहा है. वैसे तो यह उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में शामिल हैं.
9 वें राउन्ड में BJP के बाबूलाल सोरेन पीछे चल रहे है,हालांकि पहले के राउन्ड से ये अंतर कम होता दिख रहा है
झामुमो के सोमेश सोरेन – 46150 वोट
बीजेपी के बाबूलाल सोरेन- 30458 वोट
जेएलकेएम के रामदास मुर्मू – 7172 वोट

