LIVE 7 TV/ RANCHI
झारखंड में मौसम को लेकर थोड़ी राहत की खबर है की फिलहाल सुबह शाम हल्की सर्दी महसूस हो रहा है और जोरदार ठंड से अभी राहत है. लेकिन फिलहाल 4 दिनों बाद तापमान में गिरावट आएगी जैसा की मौसम केंद्र के ताजा पूर्वानुमान से बताया जा रहा है. फिलहाल राँची में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और रात का पारा 12 डिग्री तक दर्ज की गई है, वैसे कई जिलों में तो तापमान लुढ़कता हुआ नजर आया था. जिसमे मंगलवार को गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा जैसे जिलों में पारा 9 से 10 डिग्री के बीच रहा.मौसम विभाग के अनुसार, सप्ताह के अंत तक राज्य में अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि रात का तापमान 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.
मौसम के बदलाव को लेकर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं पिछले कुछ दिनों से कमजोर पड़ी हैं. वहीं समुद्री क्षेत्रों से आ रही नमीयुक्त हवा के कारण आसमान में हल्के बादल बन रहे हैं, जिससे दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड कम महसूस हो रही है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह स्थिति ज्यादा दिन नहीं चलेगी, अगले चार से पांच दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर तेज़ होंगी और झारखंड में ठंड दोबारा अपने पैर पसार सकती है.

