LIVE 7 TV /RANCHI
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सभापतियों का मनोनयन करते हुए सत्र की कार्यवाही सुचारु रूप से संचालित करने की तैयारी पूरी कर ली है। स्पीकर ने स्टीफन मरांडी, सी.पी. सिंह, निरल पूर्ति, रामचंद्र सिंह और डॉ. नीरा यादव को सभापति के रूप में मनोनित किया है।
इसके साथ ही शीतकालीन सत्र के लिए कार्यमंत्रणा समिति (BAC) का भी गठन किया गया है। इस समिति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, निरल पूर्ति और माले विधायक अरूप चटर्जी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची भी जारी की गई है, जिसमें दीपक बिरूआ, मथुरा महतो, सी.पी. सिंह, स्टीफन मरांडी, सरयू राय, सुरेश पासवान, नवीन जायसवाल, जनार्दन पासवान, बसंत सोरेन, नीरा यादव, कल्पना सोरेन, निर्मल महतो और जयराम महतो शामिल हैं।
शीतकालीन सत्र के महत्वपूर्ण विधायी और वित्तीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह गठन बेहद अहम माना जा रहा है, ताकि सदन की कार्यवाही व्यवस्थित, प्रभावी और जनहितमुखी तरीके से आगे बढ़ सके।

