LIVE 7 TV/ Chatra (itkhori)
बुजुर्गों का सम्मान परिवार एवं समाज का नैतिक कर्तव्य : पीएलवी
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के तत्वावधान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देश पर सोमवार को ग्राम परसौनी एवं इटखोरी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर अधिकार मित्र (पीएलवी)पुनम देवी एवं आरती देवी ,अशोक कुमार प्रजापति पंकज कुमार , हेमनती कुमारी के द्वारा लोगों को “माता – पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम – 2007 ” के बारे में जानकारी दी गई। अधिकार मित्र ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्गों का सम्मान और उनका भरण पोषण परिवार एवं समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों जैसे- रेलवे, बैंक एवं अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के सुविधा के लिए अलग से नियम बनाए गए जिससे वरिष्ठ नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। मौके पर दर्जनों वरिष्ठ नागरिक एवं ग्रामीण मौजूद थे। एवं 13 दिसम्बर को व्यवहार न्यायालय चतरा में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत कि जानकारी दी गई साथ ही साथ सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ कि जानकारी दी गई । इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

