LIVE 7 TV/ RANCHI
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी वनडे मुकाबले के दौरान JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में आज एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। डुमरी के विधायक जयराम महतो स्टेडियम पहुंचे और मैच का आनंद आम दर्शकों के बीच बैठकर उठाते दिखाई दिए।
रांची में करीब तीन साल बाद आयोजित बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने के लिए हजारों दर्शक उमड़े हैं। इसी उत्साह का हिस्सा बनने विधायक जयराम महतो भी पहुंचे और साधारण दीर्घा में बैठकर मैच का रोमांच महसूस किया।जयराम महतो खेल प्रेमी के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्हें कई बार खुद मैदान में क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है। उन्होंने कहा कि वीआईपी गैलरी की तुलना में आम दर्शकों के बीच बैठकर मैच देखने का अनुभव ज्यादा जीवंत होता है।उनके मुताबिक, “जनता के बीच असली उत्साह देखने को मिलता है—चौके-छक्के पर शोर, विकेट गिरने पर तालियों की गड़गड़ाहट और पूरे माहौल में जो ऊर्जा रहती है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती।”
मैच के दौरान विधायक महतो दर्शकों के साथ बातचीत करते, खेल पर उत्साहित प्रतिक्रिया देते नजर आए। उनके इस सहज और सरल रूप ने आसपास मौजूद लोगों का ध्यान भी खींचा।JSCA स्टेडियम में गूंजते नारों, भरी हुई स्टैंड्स और जोशीली भीड़ के बीच विधायक जयराम महतो का यह अनौपचारिक अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया।

