RANCHI
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की और विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शिक्षा को समाज और राज्य के समग्र विकास की सबसे अहम कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के जननायक और राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता दी। उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने यह संकल्प लिया है कि झारखंड का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य का भविष्य उनके हाथों में है। उन्होंने कहा कि जब युवा एक कदम आगे बढ़ाएंगे, तो सरकार उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करे और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में साथ दे।
उन्होंने कहा कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे उच्च शिक्षा का मार्ग सरल होगा। मुख्यमंत्री ने छात्रों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने और शिक्षा के माध्यम से झारखंड के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

