LIVE 7 TV/ LATEHAR
चंदवा के ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में छात्रावास का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पहले शहर की शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस बैठक में विद्यालय की निदेशिका कादंबरी सिंह, प्राचार्य हिमांशु सिंह और बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।बैठक में सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु सिंह ने स्कूल के क्रियाकलापों, और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।हिमांशु सिंह ने बताया कि कैसे आने वाले दिनों में विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रबंधन तेजी से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में बच्चों के लिए विद्यालय परिसर में बास्केटबॉल, लॉन टेनिस, बॉलीवॉल, क्रिकेट जैसे खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाएँ भी कर दी जाएँगी। दिसंबर महीने में आयोजित होने वाला विद्यालय का वार्षिक खेलकूद ऐतिहासिक होगा। वहीं उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा ने फ़ीता काट कर छात्रावास का औपचारिक उद्घाटन किया।

मौक़े पर मौजूद बोदा अंजुमन के सेराज अंसारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को अच्छी शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रबंधन से मदद का आग्रह किया जिसपर निदेशिका का सिंह ने सहर्ष स्वीकृति दी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे I

