राँची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती तदाशा मिश्रा ने मुलाकात की. प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के उपरांत मुख्यमंत्री से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी.
कौन है तदाशा मिश्रा ?
वैसे तो झारखंड के इतिहास में पहली बार है जब किसी महिला आइपीएस अधिकारी को यह जिम्मेवारी सौपी गई है. उन्हें हाल ही में रेल एडीजी के पद से स्थानांतरित कर प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.तदाशा मिश्रा झारखंड कैडर 1994 बैच की अधिकारी है और प्रभारी डीजीपी 31 दिसम्बर 2025 तक कार्यकाल रहेगा.राँची की सिटी एसपी रह चुकी है और डिजीपी गौरी शंकर रथ के कार्यकाल में पुलिस मुख्यालय में डीआईजी (कार्मिक) के पद पर तैनात थी. मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहनेवाली है.अपने लंबे पुलिस करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ संभाली हैं. इसके अलावा वे बोकारो और गिरिडीह की एसपी भी रहीं. उन्होंने JAP-1 में कमांडेंट के पद पर भी कार्य किया है और नक्सल प्रभावित इलाकों में कई अभियानों की कमान संभाली. उनके नेतृत्व में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर किया है.

