RANCHI
आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही जांच के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दिल्ली के रियल एस्टेट कारोबारी सरदार सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रांची से की गई है। मामला विनय चौबे और विनय सिंह से जुड़ा हुआ है, जिनके खिलाफ ACB जांच कर रही है।
एसीबी सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को सुरेंद्र सिंह को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया गया था, लेकिन वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। जांच के दौरान यह सामने आया कि विनय चौबे की सरहज प्रियंका त्रिवेदी के नाम पर खरीदे गए एक फ्लैट की डील में सुरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है।
बताया गया है कि वर्ष 2017 में सुरेंद्र सिंह ने पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर प्रियंका त्रिवेदी को करीब 43 लाख रुपये में एक फ्लैट बेचा था। एसीबी को आशंका है कि इस संपत्ति सौदे में विनय चौबे के अवैध धन का इस्तेमाल किया गया हो सकता है।
इसी लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की पुष्टि और धन के स्रोत की जांच के लिए जनवरी 2026 की शुरुआत में सुरेंद्र सिंह को रांची बुलाकर पूछताछ की गई थी। इस मामले में इससे पहले रांची के कारोबारी श्रवण जालान और ज्योतिषाचार्य एन.के. बेरा से भी पूछताछ हो चुकी है।
एसीबी का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित कड़ियों की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।

