LIVE 7 TV /CHATRA
टंडवा क्षेत्र में कोयला ढुलाई में लगे भारी वाहनों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। टंडवा ब्लॉक मोड़ के पास एक बेलगाम हाइवा ने एक आंगनवाड़ी सेविका को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दुखद घटना आज दोपहर टंडवा ब्लॉक मोड़ के पास हुई। बताया जा रहा है कि टंडवा में संचालित कोल परियोजना से कोयला ढुलाई में लगी ओसेल कंपनी की एक हाइवा ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक महिला की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के कढ़मदिरी निवासी चंचला देवी के रूप में हुई है, जो आंगनवाड़ी सेविका थीं। परियोजनाओं से कोयला ढुलाई में लगी ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के वाहनों की बेलगाम गति और लापरवाही इस क्षेत्र की पब्लिक सड़कों पर लगातार खतरा बनी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये वाहन नियम-कानून को ताक पर रखकर चलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इस भीषण दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। बड़ी संख्या में लोगों ने घटनास्थल पर जमा होकर हंगामा शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का मुख्य आक्रोश पब्लिक सड़क पर कोल ढुलाई के कारण उत्पन्न हो रहे खतरे को लेकर है। आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से पब्लिक सड़क से कोल ढुलाई पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय टंडवा थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और उग्र भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, दुर्घटना करने वाले हाइवा को जब्त कर लिया गया है, हालांकि, चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं ताकि सड़क जाम को खत्म कराया जा सके और सामान्य यातायात बहाल हो।

