LIVE 7 TV / RANCHI
अयोध्या में सोमवार का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हो गया। राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षण को अविस्मरणीय बना दिया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।

अयोध्या में उमड़ा उत्साह, मंदिर परिसर में गूंजे जयकारे
पूरी अयोध्या का वातावरण सुबह से ही भक्ति, उत्साह और उत्सव की ऊर्जा से भरा रहा। प्रधानमंत्री मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय पहुंचे। वहां से उनका काफिला रोड शो के रूप में मंदिर की ओर बढ़ा। रास्ते में हजारों श्रद्धालु और साधु-संत जयकारों के बीच उनका स्वागत करते दिखे।
मंदिर प्रांगण में दोपहर 12 बजे संपन्न हुआ धर्मध्वज फहराने का समारोह मंदिर निर्माण के समापन की दिशा में एक बड़े प्रतीकात्मक अवसर के रूप में देखा जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और केवल क्यूआर कोड वाले आमंत्रित अतिथि ही परिसर में प्रवेश पा सके।
योगी आदित्यनाथ ने कहा—‘आज देश राममय, धर्ममय’
इस ऐतिहासिक क्षण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने भाव साझा करते हुए कहा कि यह आयोजन सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान का दिव्य संदेश देता है और पूरे देश में एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है।
उन्होंने लिखा—
“करोड़ों रामभक्तों की आस्था और प्रतीक्षा आज एक नए शिखर पर प्रतिष्ठित हो रही है। राष्ट्र राममय है, धर्ममय है।”


