LIVE 7 TV/ CHATRA
एनटीपीसी टंडवा से जहानाबाद जा रहा हाईवा नगवा चौक पर अनियंत्रित होकर पलटा
चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवा चौक के पास अहले सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डस्ट लोड एक हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हाईवा एनटीपीसी टंडवा से डस्ट लोड कर बिहार के जहानाबाद जा रहा था। चालक की पहचान बिहार के गया जिला निवासी शत्रुध्न कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटना में चालक शत्रुध्न कुमार को पैर, कमर और सीने में मामूली चोटें आई हैं, जबकि उपचालक पूरी तरह सुरक्षित है। इटखोरी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

