LIVE 7 TV/SAHARSA
लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज में 2019 बैच के छात्रों का स्नातक समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में नवनिर्मित डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। प्रमुख अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा सेवा सर्वोच्च साधना है और युवा चिकित्सक देश की नई उम्मीद हैं।

कार्यक्रम में कॉलेज की चेयरमैन डॉक्टर कल्याणी सिंह ने छात्रों को उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रेरित किया और कहा की सभी विद्यार्थी जब सेवा दें तो मरीजों को सहानुभूति से इलाज करें क्यूंकि कोई भी बीमारी को ठीक करने में मनोस्थिति का ठीक होना बहुत जरूरी है ।

वहीं प्राचार्य डॉक्टर भवेश कुमार, मेडिकल अधीक्षक डॉक्टर अजय कुमार यादव और सूर्या अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर विजय शंकर ने नए डॉक्टरों से मानव सेवा के प्रति समर्पण बनाए रखने की अपील की।समारोह के दौरान संस्थापक स्वर्गीय डॉ. पी.के. सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया गया। अंत में 2019 बैच के सभी छात्रों को डिग्री प्रदान की गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

