LIVE 7 TV DESK
मुंबई, 5 दिसंबर। आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कीमती धातुओं में तेजी देखी गई। बाजार खुलने के बाद निवेशकों की बढ़ती खरीदारी ने सोना और चांदी दोनों के दामों को ऊपर की तरफ धकेला।
सुबह करीब 11:24 बजे एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा लगभग 0.24% बढ़कर 1,30,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी मार्च वायदा में 1.90% की तेजी देखने को मिली और इसकी कीमत 1,81,522 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
आरबीआई की घोषणा से पहले शुरुआती कारोबार में सोने में मामूली गिरावट देखी गई थी। शुरुआती सत्र में सोना फरवरी वायदा 0.14% फिसलकर 1,29,892 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी मार्च वायदा की कीमत 0.74% बढ़कर 1,79,461 रुपए प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी।
आरबीआई गवर्नर द्वारा मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसले जारी किए गए, जिसमें रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई। इसके बाद रेपो रेट 5.50% से घटकर 5.25% हो गई। केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति के रुख को ‘न्यूट्रल’ ही रखा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं, जो फेडरल रिजर्व की अगली नीतिगत दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
वहीं करेंसी मार्केट में भारतीय रुपया भी मजबूत दिखा। शुक्रवार सुबह शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे चढ़कर 89.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को यह 26 पैसे की बढ़त के साथ 89.89 पर बंद हुआ था, जिसे डॉलर इंडेक्स में गिरावट और आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप का समर्थन मिला।

