RANCHI
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एसएनए स्पर्श योजना के तहत अब केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचेगा। इस व्यवस्था को लागू करने को लेकर झारखंड सरकार ने आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं। योजना का उद्देश्य वित्तीय लेन-देन को अधिक सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाना है।

एसएनए स्पर्श प्रणाली के तहत राज्य नोडल एजेंसियों से प्राप्त भुगतान फाइलों के आधार पर लाभार्थियों को सीधे राशि हस्तांतरित की जाएगी। इसमें “जस्ट-इन-टाइम” फंड फ्लो की व्यवस्था अपनाई गई है, जिससे केंद्र और राज्य सरकार, दोनों का अंश एक साथ सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जा सकेगा।
इस प्रणाली में आधार आधारित डीबीटी और खाता आधारित डीबीटी, दोनों विकल्प उपलब्ध रहेंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पात्र लाभार्थियों को बिना किसी मध्यस्थ के योजनाओं की राशि प्राप्त हो। साथ ही, केंद्र सरकार का अंश राज्यों को अग्रिम रूप से उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है, ताकि भुगतान में किसी तरह की देरी न हो।
सरकार का कहना है कि एसएनए स्पर्श योजना के लागू होने से धन के प्रवाह में पारदर्शिता बढ़ेगी, अनियमितताओं पर रोक लगेगी और लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आने की उम्मीद है।

