LIVE 7 TV/ BOKARO
गोमिया के आईईएल स्थित कार्ड बोर्ड कार्यालय परिसर में रविवार को जिला अंधापन नियंत्रण समिति बोकारो के सौजन्य से निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन ससबेडा पश्चिमी के मुखिया शांति देवी एवं पंसस प्रवीण कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शिविर में 35 लोगों की आंखों की मोतियाबिंद की जांच की गई, जिसमें से 12 लोगों में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया, जिसका मोतियाबिंद का आपरेशन किया जाएगा। शिविर में मरीजों के आंखों की जांच नेत्र चिकित्सक डॉ आरोफिल एवं डॉ राजेश कुमार ने किया। मौके पर बबलू पांडेय ने कहा कि जिला अंधापन नियंत्रण समिति बोकारो के सौजन्य से समय समय पर निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन जांच शिविर लगाया जाता है और इस शिविर में कई जरूरतमंद लोग अपनी आंखों की जांच करवाकर मोतियाबिंद का आपरेशन करवाते हैं। मौके पर पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, शिवशंकर दुबे, शशिभूषण दुबे, बबलू पांडेय, जितेंद्र त्रिपाठी, उमेश कुमार विश्वकर्मा, कांति देवी, असफाक आलम, बिनोद कुमार, आमिर, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

