LIVE 7 TV / RANCHI
यूरो किड्स ग्लोबल स्कूल में फ्री हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया इस अवसर पर जेनरल फिजिशियन डॉक्टर और नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर ने यूरो किड्स स्कूल के बच्चों का स्वास्थ जांच किया गया


इस अवसर पर बच्चों के बौद्धिक, गणतीय स्फूर्ति और विकास के लिए अबाकस मैथमेटिक्स सेमिनार भी आयोजित किया गया I हेड ऑफिस से एक्सपर्ट साईबाल मुखर्जी ने अबाकस सेमिनार का सफल आयोजन किया। छात्र और अभिभावक ने दिलचस्पी दिखा कर इसमें भाग लेने के लिए पूछताछ किया। मेडिकल फ्री कैंप में डॉ सौरभ मुखर्जी और नयन सुख संस्था से नेत्र विशेषज्ञ की टीम ने छोटे बच्चों का स्वास्थ जांच किया साथ साथ अभिभावक गण भी इस स्वास्थ जांच का लाभ उठाया यूरो किड्स ग्लोबल स्कूल, रिम्स रोड, टुकी टोला कोकर हमेशा से एक अंतराल के बाद फ्री स्वास्थ जांच कैंप का आयोजन करते आ रही हैं विद्यालय अपने बच्चों की सर्वांगीण विकास की सोच रखती है।इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका रुचि कुजूर ने स्वयं उपस्थित हो कर प्रत्येक बच्चों का स्वस्थ जाँच में सहयोग किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका हेमलता टोप्पो, मीना कुमारी, तूबा अहमद, अंकिता, एकता पाण्डेय, सीमा, रौशनी कुमारी,रजनी, संजना दास , सिल्वि, अंजली,प्रतिभा,अनीषा, अनुप्रिया,कशीश, साथ में गैर शैक्षणिक सदस्य सुचिता, सेराफिना, क्रिस्टीना, अनीता, मीना पन्ना, सुनीता, संगीता, ऐरमीना ,आशा, रीता देवी,चालक रूपेश महतो सभी ने भरपूर सहयोग किया।

29 नवंबर को होगा ड्राइंग प्रतियोगिता, नामांकन के लिए जारी किया गया नंबर
स्कूल की निदेशिका रुचि कुजूर ने यह बताया की अगले 29 नवंबर को ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। जिसका नामांकन किया गया अथवा जो भी भाग लेना चाहते हैं, वो विद्यालय आ कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।सम्पर्क नंबर 7903079507 है जिसपर आप कार्यालय समयानुसार पंजीकरण करा सकते हैं I

