कोलेबिरा : प्रखंड के सीएचसी कोलेबिरा अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य केंद्र कंजोगा में बुधवार को निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि आयुष्मान आरोग्य केंद्र में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की जांच की गई थी। इसी क्रम में पात्र लाभुकों के बीच चश्मा वितरण हेतु पुनः कैंप लगाया गया।
कार्यक्रम में कोलेबिरा कांग्रेस विधानसभा युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कुल 19 लोगों — जिनमें विशेश्वर केरकेट्टा, हरकुलेश भोक्ता, बुधनी देवी, गीता देवी, कृति देवी, अघनू खड़िया, सोमारी बा, माधुरी किड़ो, अतया डुंगडुंग, असरिता डुंगडुंग, सिमकोम डुंगडुंग, तेज नारायण सिंह, बिलहीन डुंगडुंग सहित अन्य शामिल थे — को निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। मौके पर सीएचओ उर्मिला संगीता एक्का, एएनएम सिमिका टोप्पो, सहिया लखी देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि ऐसे शिविर और वितरण कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभदायक हैं, जिससे समय पर नेत्र संबंधी समस्याओं का समाधान हो पाता है।

