बोकारो: गोमिया प्रखंड के स्वांग वनसी कॉलोनी निवासी सह झारखंड प्रदेश बीएमएस के पूर्व महामंत्री पारसनाथ ओझा की पोती व संतोष ओझा की पुत्री श्वेता कुमारी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में सफलता पाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह अपने सहयोगियों के साथ उनके आवास में पहुंचकर श्वेता कुमारी को शॉल ओढ़कर और मिठाई खिला कर सम्मानित किया. वहीं उसका हौसला बढ़ाते हुए और कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने की बात कही,
बता दें की श्वेता कुमारी ने अपने पहला प्रयास में यह सफलता पायी है. श्वेता के पिता संतोष ओझा निजी नौकरी करते हैं, जबकि माता पूनम देवी एक गृहिणी है. श्वेता ने 10वीं,12वीं की शिक्षा स्वांग डीएवी विद्यालय से में पूरी की, इसके बाद उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से बीकॉम करते हुए सीए की तैयारी शुरू की. श्वेता ने बताया कि सीए की कठिन तैयारी के दौरान उन्हें ऑनलाइन कक्षाएं और आर्टिकलशिप के साथ-साथ पढ़ाई का संतुलन भी बनाए रखना पड़ा. उनकी इस सफलता पर मनोज सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी, राज कुमार यादव,पंकज कुमार, आकाश कुमार, संजय ठाकुर के अलावे आस पड़ोस के लोग बधाई दे रहे है.

