KHUNTI
आदिवासी समाज के पारंपरिक अगुआ और पड़ाहा राजा सोमा मुंडा की निर्मम हत्या के बाद आदिवासी समुदाय में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस घटना के चलते 8 जनवरी 2026 को ज़िउरी में प्रस्तावित “पारंपरिक ग्रामसभा सम्मेलन” और “ग्रामसभा भ्रमण” कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

आदिवासी क्षेत्र सुरक्षा परिषद और पारंपरिक ग्रामसभा समन्वय समिति ने सोमा मुंडा की हत्या की कड़ी निंदा की है। संगठनों ने इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
इसके साथ ही परिषद और समिति ने सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए परिजनों को सरकारी नौकरी, समुचित सुरक्षा और उचित मुआवजा देने की भी मांग उठाई है। संगठनों का कहना है कि सोमा मुंडा आदिवासी समाज की परंपरा, संस्कृति और स्वशासन व्यवस्था के मजबूत स्तंभ थे।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक व्याप्त है और आदिवासी समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सोमा मुंडा का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

