Live-7 Desk: Bihar chunav Result 2025:
पहली बार राजनीति में कदम रखने वाली मैथिली ठाकुर ने एक बड़ी जीत दर्ज कर लोगो की उम्मीदों पर अपनी जीत हासिल की है. बीजेपी ने इस बार अलीनगर से मैथिली ठाकुर को मौका दिया था, जिसके बाद परिणाम यह रहा की मैथली 84,915 वोट लाकर राजद प्रत्याशी बिनोद मिश्रा को 11,730 वोटों से हरा दिया है.
वैसे मैथिली ठाकुर पहचान की मोहताज नहीं है वो लोक गायिका हैं और वह पहली बार राजनीति की दुनिया में पहली बार कदम रखा है. जिसमे अपनी पहचान के बलबूते जनता का समर्थन हासिल की और अलीनगर के लोगों ने उन्हें पसंद किया है और बड़ी अंतर से अपने प्रतिद्वंदी बिनोद मिश्रा को हराया है.

