LIVE 7 TV / RANCHI
एक्वा वर्ल्ड के द्वारा नव वर्ष के अवसर पर आठ दिवसीय नव वर्ष का मेला रिलायंस कार्निवल 2026 का आयोजन किया जा रहा है। एक्वा वर्ल्ड के निदेशक गण सत्य प्रकाश चंदेल और लोकेश कुमार ने बताया कि कार्निवल सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगा आज कार्निवाल का ऑफिशियल बुकलेट को आयोजन समिति ने जारी किया। इस अवसर पर एक्वा वर्ल्ड समूह के चेयरपर्सन प्रतुल शाह देव, सत्य प्रकाश चंदेल, लोकेश कुमार ,वसीम आलम, आनंद नायक, प्रदुमन आदि उपस्थित थे
कार्निवल में प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की धूम रहेगी। बड़े और बच्चों के लिए फैशन शो का आयोजन होगा। पहली बार रांची में ट्रांसजेंडर और दिव्यांग बच्चों के लिए भी फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त मैजिक शो, महापेटू प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस ,डांस प्रतियोगिता सहित दर्जनों प्रतियोगिताओं की घूम रहेगी। कैटवॉक प्रतियोगिता के जरिए रांची की मिस दिवा और मिस्टर हंक का भी चयन होगा। इस कार्यक्रम में वामस (wams) मॉडलिंग ग्रुप और विपुल नायक के दीपांजलि ग्रुप का भी सहयोग मिल रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगियों में सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड, देवस इंफ्राकन, सलूजा गोल्ड ,बाबूलाल प्रेम कुमार, बिग शॉप ,कश्मीर वस्त्रालय, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,फिरायालाल, इंजेक्शन केयर, ए बी पेट्रोनस,बैड मंकी नोटपैड, शैल्बी डिवाइन, हॉस्पिटल कैल्विन एंड हॉब्स, आरके कंस्ट्रक्शन ,इंजेक्शन केयर।
कार्निवल 2026 का शुभारंभ 27 दिसंबर को शाम 4:00 बजे
रिलायंस कार्निवल 2026 का शुभारंभ 27 दिसंबर को शाम 4:00 बजे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ करेंगे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।

