नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल होने के लिए अब तक 4 करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इसमें देश-विदेश के छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में परीक्षा के तनाव को कम करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और पढ़ाई को सकारात्मक अनुभव बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस संवाद में छात्र सीधे प्रधानमंत्री से जुड़कर अपनी शंकाएँ साझा कर सकते हैं, वहीं शिक्षक और अभिभावक भी इसमें भाग लेकर छात्रों को सहयोग दे सकते हैं।
यह 9वां संस्करण है, जिसमें इस बार क्लास 6 से 12 तक के छात्र शामिल होंगे। अब तक 3 करोड़ 91 लाख से अधिक छात्र, 23 लाख 62 हजार शिक्षक और 5 लाख 56 हजार अभिभावक ने पंजीकरण कराया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह संवाद परीक्षा को डर का कारण नहीं, बल्कि सीखने और आत्मविकास का अवसर बनाने का प्रयास है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी चल रही है और देश के किसी भी हिस्से से इच्छुक छात्र, शिक्षक और अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह पहल शिक्षा में नवाचार और विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को जोड़ने का एक अनूठा माध्यम है, जिससे परीक्षा के अनुभव को उत्सव और सीखने के अवसर में बदलने की कोशिश की जा रही है।

