टेस्ला के मालिक भारत में अगले महीने फरवरी में आने वाले है ,यह दौरा भारत की कंपनी के साथ समझौता करने को लेकर होगा I
भारत में स्टरलिंक स्टरलिंक के द्वारा सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवा के लिए हार्डवेयर बनाने की बड़ी कंपनी के साथ समझौता होगा I हैदराबाद की एक बड़ी कंपनी के साथ समझौता करेंगे भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने के लिए भी समझौता करेंगे, हमारे अमेरिकी सूत्रों के अनुसार यह प्रतिशत सही है I
हालांकि अमेरिका की प्राइवेट अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट पर गहरा खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल स्पेसएक्स को अपने स्टारलिंक सैटेलाइट्स को 148,696 टक्कर से बचाने के लिए रास्ता बदलना (पैंतरेबाजी) पड़ा था।

