RANCHI
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) रांची द्वारा अपने शिक्षण, प्रशासनिक एवं सहायक स्टाफ के लिए जमशेदपुर स्थित द वेव्स इंटरनेशनल रिजॉर्ट में स्टाफ पिकनिक का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. जया चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द, टीम भावना और नवऊर्जा को बढ़ावा देना तथा संस्थान के प्रति उनके समर्पण को सम्मान देना रहा।

डीपीएस रांची की स्थापना के बाद से 36 वर्षों में यह पहला अवसर था, जब स्टाफ पिकनिक का आयोजन शहर से बाहर किसी रिसॉर्ट में किया गया। पिकनिक की शुरुआत सूर्य मंदिर में सुबह के नाश्ते के साथ हुई, जहां शांत वातावरण में स्टाफ सदस्यों ने दिन की सकारात्मक शुरुआत की। इसके बाद सभी जमशेदपुर के लिए रवाना हुए।

रिसॉर्ट पहुंचने पर स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया गया और हाई टी परोसी गई। इसके पश्चात मनोरंजक खेलों और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अनौपचारिक संवाद, हंसी-मजाक और मेल-जोल के माध्यम से आपसी संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए।

शाम के समय आयोजित डीजे नाइट में स्टाफ सदस्यों ने नृत्य कर आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन बोनफायर के साथ हुआ, जहां सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी संवाद और चर्चा हुई। वापसी से पूर्व रंगामाटी में सभी ने एक साथ हाई टी का आनंद लिया।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने कहा कि डीपीएस रांची की सबसे बड़ी शक्ति उसके शिक्षक, प्रशासनिक एवं सहायक कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी जुड़ाव को मजबूत करते हैं और सकारात्मक कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देते हैं, जिसका प्रभाव विद्यार्थियों और संस्थान के समग्र विकास में दिखाई देता है।

