वासेपुर में धनबाद पुलिस का बड़ा एक्शन, ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत 15 इलाकों में एकसाथ छापेमारी

Shashi Bhushan Kumar

अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस ने सोमवार की तड़के वासेपुर इलाके में बड़े स्तर पर विशेष अभियान चलाया। ‘ऑपरेशन क्लीन’ नाम से की गई इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने करीब 15 मोहल्लों में एक साथ छापेमारी कर संदिग्ध गतिविधियों की जांच की। अभियान का नेतृत्व स्वयं धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कर रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाहरी इलाकों से आए कुछ अपराधी वासेपुर में सक्रिय हैं और किसी गंभीर वारदात की योजना बना रहे हैं। इसी इनपुट के आधार पर निषाद नगर, मिल्लत कॉलोनी, कबड्डी पट्टी, करीमगंज-मारूफगंज, शमशेर नगर, रहमतगंज सहित अन्य इलाकों में घर-घर तलाशी अभियान चलाया गया।

इस विशेष कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अब तक 10 से अधिक संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस की टीमें अवैध हथियारों और अपराधियों के ठिकानों की तलाश में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने भी अभियान के दौरान पुलिस को सहयोग दिया।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह अभियान कुख्यात अपराधी प्रिंस खान गिरोह की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है। बताया जाता है कि वासेपुर से जुड़े इस गिरोह के खिलाफ धनबाद सहित राज्य के कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल के दिनों में रंगदारी और आपराधिक साजिशों से जुड़ी सूचनाओं के बाद पुलिस सतर्क है।

फिलहाल अभियान के तहत जांच और पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment