चोरों का मनोबल हाई: वेंटिलेटर तोड़कर चोरी की वारदात, पुलिस की रात्रि गश्ती पर उठे गंभीर सवाल।
LIVE 7 TV / CHATRA
VIDEO – देखें
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए, एसपी सुमित अग्रवाल ने सदर थाने के जवानों को सख्त हिदायत दी थी कि सुनसान इलाकों में रात्रि गश्ती बढ़ाई जाए, ताकि चोरों का मनोबल तोड़ा जा सके। हालांकि, एसपी की सख़्ती के बावजूद चोरों ने उसी रात गिद्धौर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव निवासी अवध दांगी अपने पुश्तैनी घर बड़कागांव गए हुए थे। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया। अवध दांगी के अनुसार, चोरों ने घर के समीप मचान में सीढ़ी लगाई, घर का वेंटिलेटर तोड़ा और अंदर घुस गए। चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे ₹15 हजार नकद चुरा लिए। यह राशि अवध दांगी ने कुछ ही दिन पहले धान बेचकर रखी थी। घर लौटने पर उन्हें सारा सामान बिखरा हुआ मिला। पीड़ित ने बताया कि यह उनके घर में चोरी की दूसरी घटना है। पूर्व में भी उनके घर से लगभग ₹3 हजार की चोरी हुई थी। उन्होंने गिद्धौर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया है। एक ओर जहां एसपी अग्रवाल ने सदर थाने को गश्ती बढ़ाने की सख्त हिदायत दी थी, वहीं उसी रात गिद्धौर थाना क्षेत्र में हुई यह चोरी की घटना, ग्रामीण इलाकों में पुलिस गश्ती की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। चोरों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वे अब पुलिस की सख़्ती को भी अनदेखा कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

