नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सेरेनदाग जंगल से पांच किलो का सिलेंडर बम बरामद

Ravikant Upadhyay

लातेहार जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरेनदाग जंगल में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाया गया करीब पांच किलो वजनी सिलेंडर बम बरामद कर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया। इस कार्रवाई से न केवल सुरक्षा बलों बल्कि आम लोगों की जान को भी संभावित खतरे से बचा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (SSB) 35वीं वाहिनी के एफ-समवाय के उप कमांडेंट नीरज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सेरेनदाग जंगल क्षेत्र में नक्सलियों ने विस्फोटक लगाया है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसएसबी और लातेहार जिला पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इसके बाद जंगल में सघन सर्च अभियान शुरू किया गया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को जंगल के एक संदिग्ध स्थान पर छिपाकर रखा गया सिलेंडर बम मिला। बम की मौजूदगी की पुष्टि होते ही पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इसके बाद तत्काल बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। बम निरोधक टीम ने तकनीकी प्रक्रिया के तहत विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, बरामद सिलेंडर बम काफी शक्तिशाली था और यदि इसमें विस्फोट हो जाता तो बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो सकता था। आशंका जताई जा रही है कि नक्सली इस विस्फोटक का इस्तेमाल सुरक्षा बलों के गश्ती दल या सर्च ऑपरेशन को निशाना बनाने के लिए करना चाहते थे। हालांकि समय रहते कार्रवाई होने से उनकी साजिश विफल हो गई।

गौरतलब है कि लातेहार जिला पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता रहा है, लेकिन बीते कुछ वर्षों में लगातार चलाए जा रहे अभियान के कारण नक्सली गतिविधियों में काफी कमी आई है। लंबे समय बाद इस तरह के सिलेंडर बम की बरामदगी से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एक बार फिर सतर्क हो गई हैं। अधिकारियों का मानना है कि नक्सली अपनी कमजोर पड़ती पकड़ के बावजूद इलाके में दहशत फैलाने और अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के इरादे से इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

इस पूरे अभियान का नेतृत्व एसएसबी 35वीं वाहिनी के उप कमांडेंट नीरज कुमार सिंह ने किया। अभियान में एफ-समवाय के प्रभारी विजय पाल, अन्य एसएसबी जवानों के साथ हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया और जिला पुलिस के जवान भी शामिल रहे। सभी की सतर्कता और समन्वय से यह अभियान सफल रहा।

फिलहाल सिलेंडर बम बरामदगी के बाद पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विस्फोटक किस नक्सली दस्ते ने लगाया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment