बिहार DElEd एडमिशन 2025: काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

Shashi Bhushan Kumar

बिहार में डीएलएड कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने DElEd Counselling 2025 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके साथ ही काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 5 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीएलएड में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 से शुरू होकर 5 फरवरी 2025 तक चली थी। इसके बाद 26 अगस्त 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा का परिणाम 26 नवंबर 2025 को जारी हुआ। रिजल्ट के तुरंत बाद अब काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध “DElEd Counselling 2025” लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन संख्या, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

सभी जानकारी की जांच कर फॉर्म सबमिट करें।

निर्धारित काउंसलिंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

अंतिम सबमिशन के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 29 नवंबर 2025 से शुरू हो चुका है। जिन उम्मीदवारों को इसमें भाग लेना है, वे अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 से पहले प्रक्रिया पूरी कर लें। निर्धारित समयसीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 29 नवंबर 2025 से शुरू हो चुका है। जिन उम्मीदवारों को इसमें भाग लेना है, वे अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 से पहले प्रक्रिया पूरी कर लें। निर्धारित समयसीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद BSEB पहली सेलेक्शन लिस्ट 11 दिसंबर 2025 को जारी करेगा। चयनित उम्मीदवारों को 11 से 16 दिसंबर 2025 तक नामांकन का मौका मिलेगा। वहीं, दूसरी सेलेक्शन लिस्ट 21 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी। जिन छात्रों को पहली लिस्ट में स्थान नहीं मिलेगा, वे दूसरी लिस्ट में मौका पा सकते हैं।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment