PATNA
बिहार के पटना जिले में एक दर्दनाक घटना में एक पार्षद के बेटे ने एकतरफा प्यार में 17 वर्षीय किशोरी को जिंदा जलाया। पीड़िता छह दिन तक अस्पताल में जिंदगी से लड़ती रही, लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की है। आरोपी आदित्य कुमार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उसकी तलाश जारी है।
परिजनों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से किशोरी को परेशान कर रहा था और बातचीत से इंकार करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़िता अपने ननिहाल में रहकर 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। 17 जनवरी को पिता द्वारा की गई मजदूरी का पैसा लेने के बाद वह वापस लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसे रोका और बातचीत के लिए दबाव बनाने लगा।
किशोरी ने बातचीत करने से मना किया, इसके बाद आरोपी ने पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। आग लगते ही किशोरी चीखती हुई करीब 100 फीट तक भागी और अंत में वहीं गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने उसे बुरी तरह झुलसी हालत में एनएमसीएच अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
परिजन ने बताया कि आदित्य कुमार ने लंबे समय से किशोरी को परेशान किया, आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाया। यह घटना पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

