RANCHI
आदिवासी अस्मिता और झारखंड आंदोलन के प्रतीक, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उन्हें नमन करते हुए उनके संघर्ष और योगदान को याद किया।

रविवार को मोरहाबादी स्थित स्वर्गीय गुरुजी के पूर्व आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी माता रूपी सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन, सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद जोबा माजी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य सहित कई जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने गुरुजी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए झारखंड आंदोलन में उनके ऐतिहासिक योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने दिशोम गुरु द्वारा देखे गए समतामूलक और सशक्त झारखंड के सपने को साकार करने के संकल्प को दोहराया।

