देवघर पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना

Shashi Bhushan Kumar

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार को झारखंड के दो दिवसीय प्रवास पर देवघर पहुंचे। देवघर एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, संताल परगना क्षेत्र के डीआईजी अंबर लकड़ा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक सौरभ और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर में उन्हें पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

देवघर पहुंचने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त सपरिवार बाबा बैद्यनाथ धाम गए, जहां उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। मंदिर में तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के बीच संकल्प कराया और द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ विशेष पूजा संपन्न कराई। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।

पूजन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे एसआईआर समेत अन्य विषयों पर सवाल पूछे गए, लेकिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किसी भी मुद्दे पर विस्तृत टिप्पणी करने से परहेज किया। उन्होंने संक्षेप में कहा कि वे देश की सुख-समृद्धि और मंगलकामना के लिए बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने आए हैं और भारत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इस अवसर पर उन्होंने झारखंड की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा, “झारखंड के सभी भाई-बहनों को मेरा सादर अभिवादन। जय भारत, जय हिंद।” मुख्य निर्वाचन आयुक्त के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment