CHATRA
चतरा और हजारीबाग सहित आसपास के जिलों में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने छापेमारी कर प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने चतरा–इटखोरी मुख्य मार्ग पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के तुड़ाग जंगल इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी की, जहां ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 31.19 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त एक हुंडई i20 कार और विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में रूपेश कुमार दांगी (मंघनिया गांव, मयूरहंड थाना क्षेत्र), नीरज कुमार यादव, प्रकाश कुमार दांगी और लक्ष्मण कुमार दांगी (ढोढ़ी गांव, मयूरहंड) तथा राकेश कुमार दांगी (लोवागड़ा गांव, सदर थाना क्षेत्र) शामिल हैं। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी बड़े नशा तस्करों से ब्राउन शुगर और अफीम खरीदकर चतरा जिले के चतरा, गिद्धौर, मयूरहंड और इटखोरी थाना क्षेत्रों के साथ-साथ हजारीबाग जिले के विभिन्न इलाकों में इसकी आपूर्ति करते थे।
एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि जब्त की गई हुंडई i20 कार के मालिक की पहचान कर ली गई है। वाहन मालिक हजारीबाग जिले का निवासी है और गिरफ्तार तस्करों से उसका पारिवारिक संबंध बताया जा रहा है। तस्करी में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सफेदपोश माफियाओं, बड़े तस्करों और मुख्य सरगनाओं की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में किसी भी कीमत पर नशे के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।

