LIVE 7 TV/CHATRA
चतरा पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं के विरुद्ध अपना अभियान जारी रखते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) चतरा के निर्देश पर, प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार सीमा से सटे गांव लोध्या में चल रहे अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है।

एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि लोध्या में अवैध रूप से शराब भट्टी का संचालन किया जा रहा है। सूचना का सत्यापन कर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चतरा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने विभिन्न अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की। इस दौरान, मौके पर रखे लगभग 20 ड्रम अवैध जावा महुआ को तत्काल विनष्ट कर दिया गया। जब्त सामानों में 70 लीटर अवैध देसी महुआ शराब, 4 ड्रम, 4 बड़ा तशला, और 40 किलो गुड़ शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक ने सख्त हिदायत दी है कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त माफिया अवैध कार्य छोड़ दें, अन्यथा उनके विरुद्ध लगातार कठोर अभियान जारी रहेगा।

