LIVE 7 TV/ CHATRA
सदर अस्पताल चतरा में एम्बुलेंस की लचर व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। एम्बुलेंस चालकों की मनमानी और समय पर सेवा न मिलने के कारण मरीजों की जान जोखिम में पड़ने की घटनाओं पर जिलाधिकारी (DC) कृतिश्री जी ने कठोर रुख अपनाया।

शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे, डीसी के निर्देशानुसार डीडीसी अमरेंद्र प्रताप सिन्हा, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज और चतरा एसडीओ जहूर आलम औचक निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुँचे। उपस्थित अधिकारियों ने सबसे पहले एम्बुलेंस की समस्या पर गौर किया। उन्हें बताया गया कि एम्बुलेंस उपलब्ध होने के बावजूद कई बार रेफर मरीजों को समय पर वाहन नहीं मिलता, जिससे उनकी जान को खतरा होता है। अधिकारियों ने एम्बुलेंस चालकों को कठोरता से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए और मनमानी न करने की सख्त हिदायत दी।अधिकारियों ने केवल एम्बुलेंस व्यवस्था तक ही अपनी जांच सीमित नहीं रखी। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से भेंट की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।डीडीसी और एसडीओ ने मरीजों को दिए जा रहे खाना और नाश्ता की गुणवत्ता की भी जांच की, उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित एएनएम (ANM) और जीएनएम (GNM) स्टाफ को साफ-सफाई से सम्बंधित बनाए गए चार्ट का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने प्रसव कक्ष पहुँचकर वहाँ रखे पंजियों की बारीकी से जांच की। इस दौरान अस्पताल में मौजूद प्रभारी डीएस डॉ आशीष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि रंजन और डॉ अज़हर सहित अन्य चिकित्सकों को भी अस्पताल की व्यवस्था सुधारने हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

