LIVE 7 TV/ CHATRA
फिल्म स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों की संस्कृति के खिलाफ की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में, कान्य कुब्ज ज्योतिषी ब्राहम्ण समाज ने रविवार को चतरा में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।विरोध स्वरूप, समाज के लोगों ने केशरी चौक पर सुनीता आहूजा का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

पुतला दहन से पूर्व हरलाल तालाब स्थित हनुमान मंदिर परिसर में समाज के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसका संचालन जिला सचिव राजन पांडेय ने किया। इसमें समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक के बाद, समाज के लोग पुतला लेकर रैली की शक्ल में निकले। यह रैली जतराहीबाग और गंदौरी मंदिर होते हुए केशरी चौक पहुँची, जहाँ पुतले को आग के हवाले किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक ने कहा कि सुनीता आहूजा ने सार्वजनिक रूप से ब्राह्मणों की संस्कृति के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी व गाली गलौज दी है, जिससे पूरा समाज काफी आहत है।इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश संरक्षक दामोदर मिश्रा, प्रदेश महामंत्री तुलेश्वर पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष सरोज पांडेय समेत समाज के काफी संख्या में सदस्य शामिल थे।

