BPSC 71st प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब मेन्स परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक सूचना जारी कर दी है, जिसमें बताया गया है कि मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार अब मेन्स के लिए आवेदन कर सकेंगे।
3 दिसंबर से खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो
आयोग के मुताबिक BPSC 71st Mains 2025 के लिए आवेदन 3 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। यह प्रक्रिया 24 दिसंबर 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे समय रहते जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।
BPSC 71st Mains 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- आधिकारिक पोर्टल bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज में उपलब्ध BPSC 71st Mains 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें।
- प्रीलिम्स रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और श्रेणी संबंधी जानकारी भरें।
- फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट सुरक्षित रख लें।
मेन्स परीक्षा मार्च–अप्रैल 2026 में संभावित
इस बार प्रीलिम्स में 14,261 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब यह सभी उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे। आयोग की ओर से संकेत हैं कि मेन्स परीक्षा का आयोजन मार्च या अप्रैल 2026 के बीच कराया जा सकता है, इसलिए अभ्यर्थियों के लिए यह तैयारी का उपयुक्त समय है।

