बीएलओ आत्महत्या मामला: मुर्शिदाबाद में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तृणमूल कार्यकर्ता गिरफ्तार

Shashi Bhushan Kumar

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बीएलओ को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने बीएलओ से 20 लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन लंबे समय से रकम लौटाने से इनकार कर रहा था। इस कारण बीएलओ हमीमुल इस्लाम गंभीर मानसिक दबाव में थे।

गौरतलब है कि 10 जनवरी को भगवानगोला ब्लॉक-2 के अलापुर गांव स्थित एक स्कूल परिसर से बीएलओ हमीमुल इस्लाम का शव बरामद किया गया था। प्रारंभिक तौर पर इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में अलग-अलग दावे किए गए थे।

शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस के मुर्शिदाबाद जिला नेतृत्व ने बीएलओ की मौत के लिए एसआईआर से जुड़े कार्य दबाव को जिम्मेदार बताया था। इसे लेकर पार्टी की ओर से कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।

हालांकि, पुलिस जांच आगे बढ़ने पर मामला व्यक्तिगत लेन-देन से जुड़ा पाया गया। जांच के दौरान पुलिस तृणमूल कार्यकर्ता बुलेट खान तक पहुंची, जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया। बुलेट खान मुर्शिदाबाद जिले के रानीतला थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है।

आरोप है कि जब बीएलओ ने उधार दी गई राशि वापस मांगी, तो उन्हें धमकाया गया। इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते बीएलओ ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपी को लालबाग उपमंडलीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

इधर, मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। भाजपा की ओर से तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment