LIVE 7 TV/ CHATRA
होने वाली पत्नी को परीक्षा दिलाने सिमरिया ले जाने के क्रम में हुई घटना
टंडवा थाना क्षेत्र की धनगड्डा घाटी में आज अहले सुबह एक भीषण और हृदय विदारक सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को बेरहमी से रौंद डाला, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क पर तनाव की स्थिति बन गई है। मृतक युवक की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार (पिता प्रभु साव) के रूप में की गई है। इस दुखद घटना का सबसे मार्मिक पहलू यह है कि मृतक सुरेन्द्र कुमार की सगाई हुए अभी मुश्किल से पंद्रह दिन ही बीते थे। मृतक के चाचा और पिता ने रोते हुए जानकारी दी कि करीब 15 दिन पहले ही उनका रिश्ता तय हुआ था और हाल ही में उनकी सगाई हुई थी। आज होने वाली पत्नी और उसके परिजनों द्वारा सुरेन्द्र को बुलाया गया था, क्योंकि लड़की की परीक्षा थी। पिता ने बताया, “हमारा बेटा अपनी होने वाली पत्नी को एग्जाम दिलवाने के लिए सिमरिया के लंका जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में टंडवा के धनगड्डा स्थित घाटी में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हमारे लड़के की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।” भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही टंडवा थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, चतरा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। हालांकि, घटना के तुरंत बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया है। सड़क जाम के कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस घटना के बाद सुरेन्द्र कुमार के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सगाई के बाद खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना का दुख केवल लड़के के परिवार तक सीमित नहीं रहा। मृतक की होने वाली पत्नी, उसके परिजन और ससुराल वालों पर भी इस हादसे से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिस युवा की जिंदगी अभी शुरू होने वाली थी, वह असमय ही सड़क हादसे का शिकार हो गया। टंडवा पुलिस अब सड़क जाम खुलवाने और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया में जुटी है, ताकि सड़क पर सामान्य यातायात बहाल हो सके।

