पटना : वैसे तो नतीजे 14 नवंबर को आना है लेकिन एक्जिट पोल ने सभी राजनीतिक पार्टियों की नींद तोड़ दी है, भले हीं वो जीत दर्ज की स्थिति में ही क्यूँ ना हो, वो भी ऊहापोह में बने है. फिलहाल पोल में महागठबंधन को बड़ा झटका जैसा महसूस हो रहा है क्यूंकि सभी एक्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है.
एक्जिट पोल के नतीजे पर एनडीए अपना सरकार पर कब्जा करते हुए नजर आ रही है. वैसे इस बार का मुकाबला बहुत दिलचस्प बन गया है. एनडीए और महागठबंधन के साथ पीके का जन सुराज पार्टी, AIMIM ओवैसी, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप का जनशक्ति जनता दल भी मैदान में है.
अलग- अलग चैनलों पर प्रसारित 8 सर्वे कंपनी द्वारा जारी एक्जिट पोल में सभी का अनुमान से राजग की जीत दर्ज हो रही है. इन सबके अनुसार राजग को कम से कम 130 और ज्यादा से ज्यादा 167 पर जीत दर्ज होते दिख रहा है.
कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 70 से 108 सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है. इस चुनाव में बड़े जोर शोर से मैदान में उतरी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को शून्य से 5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

