LIVE 7 TV / PATNA
नई सरकार के गठन के बाद बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 1 दिसंबर से शुरू हो गया है, जो 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा। सत्र के पहले दिन नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, जबकि आने वाले दिनों में नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना तय है।
सदन हुआ हाईटेक, लागू हुआ NEVA प्लेटफॉर्म
इस बार विधानसभा पूरी तरह हाईटेक रूप में दिखाई देगी। ‘नेशनल ई-विधान’ (NEVA) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लागू कर दिया गया है।सभी विधायकों की सीटों पर डिजिटल टैब लगाए गए हैं, जिन पर वे सवाल-जवाब, प्रस्ताव, विधेयक और अन्य दस्तावेज सीधे देख सकेंगे।सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण भी उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा हाई-स्पीड वाई-फाई और नए सेंसर-माइक सिस्टम की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।
10 साल बाद सत्ता पक्ष में 200 से अधिक विधायक
करीब एक दशक बाद सत्ता पक्ष की संख्या 200 से अधिक हो गई है, जबकि विपक्ष केवल 38 विधायकों के साथ सदन में बैठेगा।
पहले दिन अस्थायी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
नए स्पीकर के लिए नामांकन आज
दोपहर में नए विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे।संभावना है कि भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार निर्विरोध स्पीकर चुने जाएं।हालांकि यदि एक से अधिक उम्मीदवार नामांकन दाखिल करते हैं, तो सत्र के दूसरे दिन मतदान की प्रक्रिया कराई जाएगी।शीतकालीन सत्र में नवगठित सरकार की दिशा और सदन में तकनीकी बदलाव दोनों सुर्खियों में रहेंगे।

