RANCHI
राज्य में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर नियम, कानून और संवैधानिक प्रक्रियाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
बाबूलाल मरांडी ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री को उनके फैसले के लिए “बधाई” दी और कहा कि इस निर्णय से यह साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री के लिए नियम, कानून, संविधान और न्यायालय का कोई महत्व नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने फैसले से यह साबित कर दिया है।
मरांडी ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री इतिहास में “जंगल राज” चलाने वालों में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज कराना चाहते हैं, तो वे किसी को भी डीजीपी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं, तो ऐसे कदम उठाने में अब कोई संकोच भी नहीं रह गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि भले ही मुख्यमंत्री कानून, संविधान और न्यायपालिका की परवाह न करें, लेकिन उन्हें ईश्वर से अवश्य डरना चाहिए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईश्वर के यहां देर जरूर होती है, लेकिन अंधेर नहीं, और सब कुछ देखा जाता है।
वर्ष के अंतिम दिन दिए गए इस बयान को उन्होंने सांकेतिक प्रहार बताया और नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले साल में नए संघर्ष की शुरुआत होगी।

