LIVE 7 TV/ BOKARO
पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के मध्य विद्यालय, रहावन में आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह” कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से की गई। मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। मौके पर लगे स्वास्थ्य शिविर में मंत्री जी ने स्वयं ब्लड जांच कराकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया। मंत्री जी ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध एवं सतत मॉनिटरिंग के साथ समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की राज्य सरकार जनता की सरकार है।सरकार जनता के द्वार पहुँचकर उनकी समस्याएँ सुन रही है और उन्हें मौके पर समाधान दे रही हैं। यह अभियान सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा और अधिकारों को जनता तक पहुँचाने का संकल्प है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएँ और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर अपने परिवार और समाज के विकास में सहभागी बनें। कार्यक्रम में पचमो पंचायत के मुखिया राजेश रजवार, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफ़ताब आलम, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष लूदू मांझी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

