आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत “अधिकार सप्ताह” के तहत आयोजित शिविर में उपायुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
LIVE 7 TV/LATEHAR
नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 एवं 02 (उत्क्रमित उच्च विद्यालय, करकट) में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत आयोजित शिविर का उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिविर की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए आवेदन काउंटर, संबंधित विभागों के स्टॉल, शिविर में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं, आवेदन की प्रक्रिया, आमजनों की सहभागिता एवं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सरकारी सेवाएं, उनके द्वार तक उपलब्ध कराना है ।

