LIVE 7 TV /SAHARSA
नौहट्टा प्रखंड के शाहीडीह गांव वार्ड संख्या–14 की प्रतिभाशाली बेटी अंकिता सिंह ने सिविल कोर्ट अपर डिविजन क्लर्क की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। अंकिता सिंह, पिता रमण कुमार सिंह तथा माता श्रीमती कविता सिंह की सुपुत्री हैं।अंकिता ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरजनों व सहपाठियों को दिया है।उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सर्व सुलभ व त्वरित न्याय के सहयोग व सहायता प्रदान करूंगी ।उनकी पहली नियुक्ति जिला व सत्र न्यायालय सीवान मे हुई है।अंकिता की सफलता की खबर से परिवार, रिश्तेदारों एवं गांव–क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणादायी मिसाल है और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य एवं आगे की सफलताओं की कामना की।
रिपोर्ट -विकास कुमार

