CHAIBASA
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले स्थित सारंडा जंगल इलाके में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस कार्रवाई में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि मृतकों की संख्या को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
समाचार लिखे जाने तक इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चल रहा है और रुक-रुक कर गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं। कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियान फिलहाल जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बलों को मौके पर तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस एवं सुरक्षा अधिकारी स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एवं आईजी अभियान माइकल राज ने भी बताया कि सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है और उग्रवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुंभडीह गांव के आसपास नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुस्तैदी से जवाब दिया। कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को निर्णायक बढ़त मिली।
सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ में एक बड़े इनामी नक्सली सहित उसके कई साथी मारे गए हैं, हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि अभी शेष है। घटनास्थल से नक्सलियों के शव, हथियार, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सली संगठन के सक्रिय और वांछित सदस्य थे, जिन पर विभिन्न मामलों में इनाम घोषित था।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में चाईबासा और आसपास के इलाकों में नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी आई है। इससे पहले भी टोंटो और गोइलकेरा क्षेत्रों में हुई कार्रवाइयों में कई नक्सली मारे जा चुके हैं। वर्ष 2026 में यह नक्सलियों के साथ पहली बड़ी मुठभेड़ मानी जा रही है।

