फिल्म फंडिंग का झांसा देकर अभिनेता दीपक तिजोरी से 2.50 लाख की ठगी, 3 लोगों पर एफआईआर

Shashi Bhushan Kumar

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में निवेश के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। अभिनेता एवं फिल्मकार दीपक तिजोरी ने फिल्म फंडिंग का भरोसा देकर उनसे 2.50 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दीपक तिजोरी इन दिनों अपनी आने वाली हिंदी फिल्म ‘टॉम डिक एंड मैरी’ के निर्माण की तैयारी कर रहे थे। फिल्म की स्क्रिप्ट दिसंबर 2024 में पूरी हो चुकी थी और इसके लिए लगभग 25 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने खुद को बड़े मीडिया और म्यूजिक ग्रुप से जुड़ा बताते हुए उनसे संपर्क किया।

पुलिस शिकायत के अनुसार, फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में कविता शिबाग कपूर नाम की महिला दीपक तिजोरी के गोरेगांव पश्चिम स्थित आवास पर पहुंची। उसने खुद को एक प्रमुख म्यूजिक कंपनी से जुड़ा बताते हुए दावा किया कि वह मीडिया नेटवर्क से लेटर ऑफ इंटरेस्ट (LOI) दिला सकती है, जिससे फिल्म को निवेश मिलना आसान हो जाएगा।

कुछ दिनों बाद कविता कपूर ने दीपक तिजोरी की मुलाकात अपनी सहयोगी फौजिया आरसी से कराई। दोनों ने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर एलओआई उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में 2.50 लाख रुपये की मांग की गई।

21 फरवरी 2025 को दोनों पक्षों के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए और 22 फरवरी को दीपक तिजोरी ने फौजिया आरसी के खाते में 2.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद न तो कोई एलओआई मिला और न ही रकम वापस की गई।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि दीपक तिजोरी की बात एक व्यक्ति से करवाई गई, जिसे मीडिया नेटवर्क का प्रतिनिधि बताया गया था। बाद में जब उन्होंने खुद संबंधित नेटवर्क के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया, तो पता चला कि उस नाम का कोई व्यक्ति वहां कार्यरत नहीं है।

खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर दीपक तिजोरी ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 13 जनवरी 2026 को कविता शिबाग कपूर, फौजिया आरसी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment