LIVE 7 TV /RANCHI
आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले की जांच में नई प्रगति हुई है। निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से रविवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बार फिर पूछताछ की। यह कार्रवाई उनके कांके रोड स्थित आवास पर की गई, जहां एसीबी के डीआईजी, एसपी और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने स्वप्ना संचिता से संपत्ति के स्रोत, बैंक लेन-देन और परिजनों के खातों में हुए वित्तीय लेनदेन को लेकर कई सवाल पूछे। इससे पहले भी 3 दिसंबर को एसीबी की टीम ने उनसे पूछताछ करते हुए घर से कई दस्तावेजों को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया था।
ACB ने 24 नवंबर को विनय चौबे के खिलाफ चौथी प्राथमिकी दर्ज की थी। इस FIR में चौबे के करीबी माने जाने वाले विनय सिंह, उनकी पत्नी संचिता सिंह, चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता, उनके साले शिपिज त्रिवेदी, भाभी प्रियांका त्रिवेदी और ससुर एस.एन. त्रिवेदी को अभियुक्त बनाया गया है।
जांच में आरोप है कि विनय चौबे और उनके सहयोगियों ने फर्जी लेनदेन, हवाला-जैसे वित्तीय तरीकों और परिजनों के नाम पर निवेश कर बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति इकट्ठा की। कई संपत्तियों और बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन मिलने की बात भी सामने आई है।
गौरतलब है कि विनय चौबे और विनय सिंह, दोनों ही शराब घोटाला और जमीन घोटाला मामलों में भी न्यायिक हिरासत में हैं।
एसीबी ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और लोगों से पूछताछ की जा सकती है तथा संपत्ति के स्रोतों की गहन जांच जारी रहेगी।

