चतरा/ LIVE – 7:
प्रतापपुर थाना क्षेत्र बभने पंचायत अन्तर्गत के गुरिया गांव में बुधवार की रात्रि में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।मृतक युवक की पहचान गुरिया गांव निवासी हिरामन भारती(22) पिता दुल भारती के रूप किया गया है, पुलिस की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहूंचकर शव का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया है । मृतक के परिजनो ने बताया की पिछले कई दिनो से हिरामन के घर में आपसी विवाद चल रहा था, जिसको लेकर वह हमेशा टेंशन में रहता था।सुबह ग्रामीणों ने बताया की उसका शव पेड़ से लटका हुआ है जिसके बाद परिजनो रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक का सात माह पूर्व शादी हुआ था, मृतक की पत्नी शीला देवी का रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया की मृतक हिरामन भारती को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया है, आवेदन आने बाद कारवाई किया जाएगा।

